उत्तराखंड
मंगलवार को भारी बारिश, दून के स्कूलों में रहेगी छुट्टी

देहरादून। मौसम विभाग ने मंगलवार 1 अगस्त को प्रदेश में भारी वर्षा की चेतावनी का अलर्ट जारी किया है। जनपद में भारी वर्षा की सम्भावना को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर सिंह बुदियाल ने जनपद में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के समस्त शासकीय/गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में मंगलवार को एक दिन का अवकाश घोषित किया है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को जनपद में उक्त आदेशों का अनुपालन कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को जनपद में आदेशों का अनुपालन कराने के आदेश दिये हैं।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Heavy Rain Alart, Doon Schools Holiday