डोईवाला चीनी मिल में गड़बड़ी की जांच करेगी एसआईटी
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने डोईवाला चीनी मिल में गन्ना पर्चियों में गड़बड़ी के मामले को गम्भीरता से लेते हुए गन्ना पर्चियों में गड़बड़ी की जांच एसआईटी से कराने के आदेश दिये हैं।
डोईवाला चीनी मिल से वर्ष 2016-17 के पिराई सत्र के दौरान 8 बुके (गन्ना पर्चियां) गुम हो गई थीं। गन्ना पर्चियों में गड़बड़ी की शिकायत शासन को डोईवाला शुगर मिल में गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों द्वारा दी गई थी। इस प्रकरण में धनोरी/जस्सोवाला और टांटवाला के गन्ना किसानों द्वारा गुम हुई पर्चियां उपलब्ध करायी गयी थी। जिसके बाद इस प्रकरण में प्रारम्भिक जांच के लिए महाप्रबन्धक, उत्तराखण्ड शुगर फेडरेशन को जांच अधिकारी नामित किया गया था। उनके द्वारा दी गई प्रारम्भिक रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री ने कार्रवाही करते हुए गन्ना पर्चियों में गड़बड़ी की जांच एसआईटीसे कराने के निर्देश दिये हैं।
गौरतलब है कि उक्त प्रकरण के संबध में गन्ना लेखाकार रमेश कुमार सिंह को निलंबित किया गया जबकि टोल लिपिक हरबीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Doiwala, Sugar Mil, SIT