क्राइम

स्मैक की तस्करी करते हुये 04 और तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीबीएल संवाददाता | नशे की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध श्री पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस के धर-पकड़ अभियान लगातार जारी है,  इसी क्रम में श्री कमल सिंह पँवार क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण व श्री विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष धरासू की देखरेख में म0उ0नि0 संगीता नौटियाल मय कर्मगणों के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत वाहन चैकिंग/नशील पदार्थों की क्रय विक्रय करने वालों की सुरागरसी पतारसी के लिये रवाना हुये, दौराने चैकिंग के पुराना थाना धरासू में पुल के पास पर चिन्यालीसौड से उत्तरकाशी की ओर आ रही एक स्वीफ्ट कार न0 UK07AV-6079 को रोक कर चैक किया गया तो 1- अमित राज सिंह परमार पुत्र रामराज सिंह परमार, निवासी वार्ड नं0निकट पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी,2- सचिन बिष्ट पुत्र मनमोहन सिंह बिष्ट निवासी मातली निकट आंचल डेरी उत्तरकाशी,3- रोहन बधानी उर्फ डेविड पुत्र दिनेश चन्द बधानी निवासी  मातली उत्तरकाशी, 4- शोभित नेगी उर्फ बाला पुत्र विजेन्द्र सिंह नेगी निवासी ज्ञानसू निकट पेट्रोल पम्प थाना कोतवाली उत्तरकाशी जो कि वाहन में सवार थे जिनके कब्जे से कुल 10.37 ग्राम स्मैक बरामद किया गया, बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना धरासू में एन0डी0पी0एस0 एक्ट की  धारा 8/21/60 में अभियोग पंजीकृत किया गया है व वाहन उपरोक्त को अवैध स्मैक के परिवहन करने में सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया है। अभियुक्तों को मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा। अभियोग में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह इसका उपयोग करते  हैं तथा उनके द्वारा स्मैक को देहरादून से खरीद कर लाया जा रहा था। तथा इसको अन्य लोगों को भी बेचना था, धरासू पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

उत्तरकाशी पुलिस का कहना है की  नशे का करोबार करने वालों के प्रति कार्यवाही लगातार जारी है भविष्य में इस प्रकार के नशीले पदार्थ को बेचने वाले अथवा उपयोग करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुध्द कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी तथा उनकी काउन्सलिंग करवाई जायेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button