उत्तराखंड
2 जून को चिन्यालीसौड़ में निरंकारी संत समागम
डीबीएल संवाददाता | संत निरकारी मंडल शाखा चिन्यालीसौड़ मसूरी जोन जोन के राजकीय इण्टर मीडिएट कॉलेज चिन्यालीसौड़ में आगामी दो जून को निरंकारी संत समागम कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मिशन के जिला संयोजक खिमानंद जोशी ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव जी छात्र छाया में दूर दराज से आने वाले संत महात्मा अपने विचार व्यक्त करेंगे। उन्होंने सभी क्षेत्र के सभी जनो को कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही है।