खेल प्रतियोगिता : महानिदेशक सूचना ने की हौसला अफजाई

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ मुख्यालय देहरादून की ओर से प्रथम इंडोर खेल प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने पुरस्कार प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की।
मंगलवार को महानिदेशक सूचना तिवारी ने सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं मेडल प्रदान करते हुए कहा कि हमें अपनी जीवनशैली में बढ़ते तनाव को कम करने के लिये नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए। खेल की भावना जीवन को अनुशासित बनाने के साथ शारीरिक व मानसिक विकास में भी मददगार रहती है। उन्होंने कहा कि सूचना संघ द्वारा यह अच्छी पहल की गई है। सभी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर संघ के समस्त पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। अपर निदेशक आशिष कुमार त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता भविष्य में भी आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय, उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव, रवि बिजारनिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये।



