सम्मान: एसडीआरएफ की पर्वतारोहण टीम को डीजीपी ने किया सम्मानित

डीबीएल संवाददाता / देहरादून
माउंट गंगोत्री-पर्वत शिखर के सफल आरोहण पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार उत्तराखण्ड ने एसडीआरएफ की पर्वतारोहण टीम के सदस्यों को सम्मानित किया।
09 सितम्बर 2021 को पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड ने एसडीआरएफ की पर्वतारोहण टीम को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया गया था। माउण्ट गंगोत्री पर्वतारोहण अभियान पर रवाना इस टीम ने अनेक चुनौतियों को पार कर दिनांक 29 सितम्बर 2021 को फतह कर कीर्ति पताका फहराया था। गंगोत्री-प्रथम को फतह करने वाली यह उत्तराखण्ड पुलिस की पहली टीम रही। उत्तराखण्ड पुलिस में पहली बार पर्वतारोहण टीम की कमान एक महिला अधिकारी को दी गयी वहीं दो महिला आरक्षी भी इस टीम का अहम हिस्सा रही, जिन्होंने इस अभियान के तहत अपने साहस का परिचय दिया।
माउंट गंगोत्री प्रथम की चोटी 21889 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैै पुलिस महानिदेशक ने पर्वतारोहण टीम को 20 हजार का ईनाम देने की घोषणा की हैै।