सख्ती : पौड़ी में भाजपा नेता की मांस की दुकान का कटा चालान
पौड़ी। हाल ही में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा भ्रष्टाचार के खात्मे को लेकर अपने पराये सभी पर कार्रवाही की बात सच होती नजर आने लगी है। पौड़ी नगर में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे बूचड़खानों पर प्रशासन की टीम के छापेमारी अभियान के तहत मंगलवार को भाजपा नेता सरजीत तोमर उर्फ पप्पू बूचड़ की मांस की दुकान का चालान कर दुकान बंद करवा दी गई। उप जिलाधिकारी केएस नेगी और फूड इंस्पेक्टर रचना लाल ने स्थानीय बस अड्डे पर बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही दुकान का चालान कर उसे बंद करवा दिया गया।
फूड इंस्पेक्टर रचना लाल ने बताया कि उक्त दुकान में बिना परीक्षण का गंदा मांस रखा हुआ था और जगह-जगह मांस की गंदगी पड़ी हुई थी। पौड़ी मुख्यालय में स्लाटर हाउस न होने के कारण मांस विक्रेताओं द्वारा सड़ा-गला मांस बेचा जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों के अलावा मुख्य बस अड्डे पर थोक के भाव मांस-मछली व मुर्गे की दुकानें खोली गई हैं। बूचड़खानों पर कोई अंकुश न होने के कारण गंदा मांस उपभोक्ताओं को परोसा जा रहा है। पौड़ी में मंगलवार को मांस की दुकानें बंद रहती हैं। शहर भर में एकमात्र भाजपा नेता की मांस की दुकान खुली हुई थी जिसमें बिना लाइसेंस मांस बेचा जा रहा था।
Key Words : Uttarakhand, Pauri, Strictly, meat shop, Chopped