क्राइम
ट्रक की टक्कर से बाड़वाला स्कूल के शिक्षक की मौत
विकासनगर। ट्रक और बाइक की टक्कर में जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की खोजबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक हर्बटपुर के फतेहपुर निवासी शीशपाल पुंडीर (58) कालसी के निकट बाड़वाला जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक थे। बुधवार सुबह वह अपनी बाइक से स्कूल जा रहे थे। सुबह करीब नौ बजे लेहमन पुल के पास एक मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जाएगी।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Teacher dies, Truck hit