उत्तराखंड
बाइक खाई में गिरी, दो की मौत
पिथौरागढ़। चीन और नेपाल सीमा पर स्थित अंतिम भारतीय पुलिस थाना पांगला में तैनात दो पुलिस कर्मियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होली के दिन तहसील धारचूला के पांगला थाने में तैनात पुलिस के जवान नितीश कुमार 26 और सत्येंद्र सिंह 30 देर रात बाइक से तवाघाट से पांगला को जा रहे थे। तवाघाट और पांगला के बीच बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में पत्थरों से टकराने के कारण दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को खाई से निकाला। पोस्टमार्टम के बाद जवानों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
Key Words : Uttarakhand, Pithoragarh, Rod Exident, Police constable, Death