राजभवन में परंपरानुसार मनाया गया फूल देई पर्व
देहरादून। राजभवन में बुधवार को फूल देई पर्व के तहत बच्चों ने राजभवन की दहलीज पर फूल रखे। राज्यपाल डॉ.कृष्ण कान्त पाल ने परंपरानुसार बच्चों को चावल व मिठाई देकर शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल ने उत्तराखण्ड के लोक पर्व फूल संक्रांति/फूल देई के अवसर पर कहा कि हमारे पर्व ही हमारी संस्कृति के संरक्षक होते हैं। भारतीय समाज में मनाये जाने वाले पर्वों का किसी न किसी ऋतु से सीधा सम्बन्ध होता है, जो हमारी नयी पीढ़ी को हमारी संस्कृति से परिचित कराने में संवाहक की भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर उत्तराखण्ड जैसे पर्वतीय राज्य में चैत्र मास में मनाया जाने वाला फूल देई पर्व प्रकृति संरक्षण का संदेश देता है।
राज्यपाल ने परंपराओं को जीवित रखने के प्र्रयासों के लिए कार्यक्रम के संयोजक शशि भूषण मैठाणी को भी बधाई दी।
Key Words : uttarakhand, Dehradun, Raj Bhavan Fooldei Festival celebratation, Tradition