उत्तराखंड
जंगली सूअर के हमले से चार घायल
चमोली। होली के त्यौहार के मौके पर जिलासू तहसील के अंतर्गत सिवाई गांव में जंगली सूअर के हमले से चार ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
सिवाई गांव निवासी विक्रम सिंह, प्रदीप चौहान, प्रदीप बिष्ट, और गूड्डू गुसाई निकटवर्ती गांव तल्ला सिवाई में होली खेलकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के निकट खेत में पहले से मौजूद जंगली सूअर ने उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने घायलों को उपचार के लिए कर्णप्रयाग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है। उन्हांने वन विभाग के जंगली सूअरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
Key Words : Uttarakhand, Chamoli, Wild boar, Attack, Injured, Treatment