ये है पढ़ेलिखों के शहर देहरादून की नेशविला रोड !
देहरादून। देहरादून शहर के बीचोंबीच स्थित है नेशविला रोड। इस रोड की शुरूआत में ही शहर की साफ-सफाई को लेकर पढ़े-लिखे क्षेत्रवासियों के सलीखे का अंदाजा लगाया जा सकता है। यहां रखे निगम के डस्टबिन के आसपास हमेशा गंदगी का अंबार लगा रहता है।
इन दिनों गली मोहल्लों की सफाई का जिम्मा संभालने वाले सफाइकर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, इस लिए यहां के हालात और भी बद्तर हो गए हैं। रविवार को किसी गैर जिम्मेदाराना सख्श ने कूड़े और गंदगी में आग सुलगाकर आसपास के वातावरण को और भी दूषित बना दिया।
ऐसे हालातों में कुछ सवाल भी खड़े होते हैं। क्या सफाईकर्मियों के हड़ताल पर रहने तक कूड़े के निस्तारण की कोई भी व्यवस्था शहर के निगम के पास नहीं है ? प्रतिबंध के बावजूद गैर जिम्मेदाराना हरकत कूड़े में आग लगाने वालों पर कार्यवाही करने वाले कहां हैं ? जिम्मेदार नागरिक का हवाला देने वाले इस शहर के लोग स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम को मुंह चिढ़ाने पर क्यों उतारू हैं ? यह भी एक बड़ा सवाल है।