सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट शेयर करने वालों पर होगा मुकदमा दर्ज

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने वालों की धरपकड़ कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेगी। अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं फैलाकर कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करने का प्रयास रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज में भय का माहौल पैदा करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
जनपद पुलिस द्वारा ऐसे भ्रामक सन्देश प्रसारित करने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उत्तराखंड पुलिस की ओर से जारी की गई अपील में कहा गया है कि फेसबुक, ट्विटर या व्हट्सएप्प में पोस्ट को डालने से पहले अपने विवेक से काम लें। कोई भी मैसेज या विडियो शेयर करने से पहले उसकी वास्तविकता का भी पता लगाएं, बिना सच्चाई का पता किए कोई भी विडियो या पोस्ट शेयर न करें। पुलिस भ्रामक प्रचार को शेयर करने वालों पर भी मुकदमा दर्ज करेगी।