दून में तीन दिवसीय योग महोत्सव 15 से
देहरादून। उत्तराखण्ड को योग भूमि का हब बनाने और बेरोजगार योग प्रशिक्षितों को रोजगार हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से संस्कार परिवार देहरादून एवं देवभूमि योग विकास एवं अनुसंधान परिषद के तत्वावधान में तीन दिवसीय योग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि यह आयोजन गुरु द्रोण की तपस्थली पौराणिक टपकेश्वर मंदिर के प्रांगण में 15 से 17 अप्रैल 2017 तक किया जाएगा।
सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि योग में पद्म श्री स्वामी भारत भूषण, कणवाश्रम कोटद्वार के डा. विश्वास जयंत, योगीराज कर्णपाल, महायोगी जीवानंद (मध्यप्रदेश), उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के योग विभागध्यक्ष डा. लक्ष्मी नारायण जोशी सहित हेमवति नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय, उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज देहरादून, जयराम संस्कृत कालेज विश्वविद्यालय ऋषिकेश, पंजाब एंड सिंध क्षेत्र संस्कृत महाविद्यालय ऋषिकेश आदि के विभागध्यक्षों आदि सहित काफी संख्या में छात्र-छात्रों को आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि 15 अपै्रल को योग चेतना यात्रा भी निकाली जाएगी जो शहीद दुर्गामल गढ़ी कैंट पार्क से टपकेश्वर महादेव मंदिर की ओर प्रस्थान करेगी। इस दौरान स्वामी जीवानंद महाराज योगासनां का प्रदर्शन करेंगे। इसमें स्कूलों के छात्र छात्राएं भी भाग लेंगे। सुबह 8.30 बजे संतों, योग गुरुओं की गरिमाय उपास्थिति में आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर योग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। पत्रकार वार्ता में मण्डी समिति के पूर्व सभापति रविंद्र आनंद, योग प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष डॉ. राकेश सेमवाल, आजीव विजय, विजय गुप्ता आदि मौजूद थे।
Kye Words : Dehradun, Press Confrence, yoga festival