तिब्बती समुदाय ने जनक्रांति दिवस की 58वीं वर्षगांठ पर निकाली रैली
देहरादून। तिब्बत राष्ट्रीय जनक्रांति दिवस की 58वीं वर्षगांठ पर तिब्बतियों ने देहरादून में रैली निकालकर चीन के दमन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान तिब्बती समुदाय के लोगों ने जनक्रांति के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
शुक्रवार को सुभाष रोड स्थित तिब्बती मार्केट में तिब्बती समुदाय के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए और उन्होंने तिब्बती राष्ट्रीय जनक्रांति दिवस की वर्षगांठ के मौके पर एक सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कम्यूनिस्ट चीनियों ने तिब्बत की राजधानी ल्हासा में 1959 में हुए तिब्बती जनता के शांति पूर्ण क्रांति को दमन पूर्वक दबा दिया था। उन्होंने कहा कि लंबे समय से अपने देश की आजादी से वंचित रहने और भय के वातावरण में जीने के बावजूद तिब्बती समुदाय अपनी विशिष्ट पहचान और सांस्कृतिक मूल्यों को बनाये हुए हैं। आने वाली उनकी नई पीढ़ियों ने तिब्बत के आंदोलन को आगे बढ़ाने की साहसिक जिम्मेदारी ली है।
रैली तिब्बती मार्केट से शुरू होकर लैंसडोन चौक, सुभाष रोड, एस्लेहॉल, राजपुर रोड, घंटाघर, दर्शनलाल चौक, गांधी रोड, सहारनपुर रोड होते हुए वापस तिब्बती मार्केट में पहुंच कर समाप्त हुई।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Tibetan community, China, rally