खेल
शरद महोत्सव का समापन – टिपोऊ की टीम ने जीता कबड्डी का खिताब

डीबीएल संवाददाता / विकासनगर /देहरादून
डाकपत्थर में यमुना शरद महोत्सव खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का प्रतियोगिता का समापन हो गया। टिपोऊ की कबड्डी टीम ने सबसे अच्छा खेलकर फाइनल खिताब अपने नाम किया।
सोमवार को शरद महोत्सव प्रतियोगिता के आखिरी दिन कबड्डी के खेल में फाइनल मैच में टिपोऊ की टीम ने चीटाड की टीम को 32-28 के अंतराल से हराकर बाजी मारी।टिपोऊ की टीम ने प्रतियोगिता में 64 टीमों को धूल चटाई। विजेता टीम को समिति ने 51 हजार रुपये की धनराशि व ट्राफी देकर सम्मानित किया। आयोजन समिति की ओर से उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये की धनराशि देकर उनकी हौसलाअफजाई की गई।