केदार बाबा के दर्शन के लिए लेना होगा टोकन
डीबीएल संवाददाता/देहरादून। इस बार भगवान केदारनाथ धाम की यात्रा टोकन सिस्टम से शुरू होगी। प्रशासन ने इसके प्रयास शुरू कर दिए हैं। बाकायदा होमवर्क कर इस पूरी योजना को धरातल पर उतारने की कवायदें होने लगी हैं।
बीकेटीसी के सहयोग से इस योजना का ट्रायल भी प्रशासन कपाट खुलने के दिन 9 मई से शुरू करेगा।
केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी तब महसूस होती है, जब उन्हें दर्शनों के लिए घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है। एक ओर कड़ाके की ठंड तो दूसरी ओर खुले आसमान के नीचे पल-पल बदलता मौमस यात्रियों की परेशानी बढ़ाता है। बीते साल तो तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या से दर्शनों के लिए दो किलोमीटर लंबी लाइन तक लगी रही। तीर्थयात्रियों की परेशानी को देखते हुए इस बार जिला प्रशासन दर्शनों के लिए टोकन व्यवस्था शुरू करने जा रहा है।
प्रशासन के मुताबिक, एक बार में 200 तीर्थयात्रियों को टोकन दिए जाएंगे। यही तीर्थयात्री लाइन में खड़े रहेंगे। अन्य तीर्थयात्रियों को होटल और लॉज आदि में रहने दिया जाएगा। जैसे ही लाइन में 50 तीर्थयात्री दर्शनों को शेष रहेंगे, फिर टोकन वाले 200 तीर्थयात्रियों को लाइन में बुला लिया जाएगा। ऐसे में जहां तीर्थयात्रियों को अनावश्यक लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा, वहीं उन्हें नई सुविधा भी मिलेगी। टोकन व्यवस्था से केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में अव्यवस्था नहीं होगी, जबकि प्रत्येक दिन केदारनाथ में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की सही जानकारी मिल सकेगी। प्रशासन इस व्यवस्था में बीकेटीसी का पूरा सहयोग करेगा। इस योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है।