खेल
गोल्फ से सूबे के पर्यटन को मिलेगी पहचान : डॉ. पाल

नैनीताल। राज्यपाल डॉ कृष्ण कांत पाल ने नैनीताल राजभवन के मैदान में गोल्फ क्लब नैनीताल द्वारा आयोजित 15वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट 2017’ का टी-ऑफ शॉट खेलकर तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
शुक्रवार को इस अवसर पर राज्यपाल ने टूर्नामेंट को आयोजित किये जाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए मीडिया को सम्बोधित किया। राज्यपाल ने कहा कि गोल्फ को बढ़ावा दिये जाने के लिए इण्डियन गोल्फ एसोसिएशन और उत्तरखण्ड गोल्फ एक साथ जुड़कर उत्तराखण्ड में गोल्फ को बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे। वहीं गोल्फ पर्यटन को बढ़ाने के लिए मददगार सिद्ध होगा। गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन नैनीताल सहित सम्पूर्ण उत्तराखण्ड की राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक विशिष्ट पर्यटक स्थल के रूप में पहचान स्थापित करने में मददगार होगा।
इस मौके पर कुमायूँ मण्डलायुक्त डी सेंथिल पांडियन, एसएसपी नैनीताल जन्मेजय खण्डूरी, उत्तरखण्ड प्रशासनिक अकादमी निदेशक एएस नयाल, गोल्फ क्लब के सचिव डॉ. वाईएस रावत, एडीसी आर्मी मेजर अनुज राठौर, गोल्फ कैप्टन कर्नल (रिटायर्ड) हरीश साह आदि मौजूद थे।
Key words : Uttarakhand, Dehradun, Govrner, Tourism, Golf