क्षय रोग जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम : सरकारी सुविधा व इलाज की दी जानकारी
देहरादून। रोटरी क्लब एवं जिला क्षय नियंत्रण समिति देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में वेलनेश सेंटर कोरोनेशन अस्पताल के परिसर में टीबी जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, निदेशक राष्ट्रीय कार्यक्रम डॉ. अंजली नौटियाल, डॉ. वागीश काला राज्य क्षय नियंत्रण अधिकारी एवं रोटरी क्लब के अधिकारियों द्वारा किया गया। इस दौरान टीबी जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी से सहयोग का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. अजीत गैरोला ने कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं सामाजिक संगठनों की टीबी उन्मूलन हेतु सक्रिय सहयोग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। राज्य क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. वागीश काला ने प्रदेश में सरकार द्वारा चलाये जा रहे राज्य क्षय नियंत्रण कार्यक्रम तथा कार्यक्रम के तकनीकी पहलुओं को विस्तारपूर्वक बताया।
महानिदेशक, स्वास्थ्य डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार टीबी उन्मूलन के लिए कई नई योजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है। टीबी जांच हेतु सीबी नॉट की सुविधा पूरे प्रदेश में प्रदान की जा रही है। टीबी के नोटिफिकेशन सम्बन्धी सभी शासनादेश समस्त जिलों के माध्यम से लोगों तक जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अब टीबी मरीजो को न्यूट्रिशयन सपोट के लिए 500 रूपये प्रतिमाह पोषाहार-भत्ता के रूप में प्रदेश में भी प्रारंभ कर दिया गया है।
डॉ. एस फारूख़ उप मण्डलाध्यक्ष रोटरी इण्टरनेशनल द्वारा रोटरी क्लब की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्हांने सरकार द्वारा चलाये जा रहे टीबी उन्मूलन हेतु कार्यक्रमों की प्रशंसा की तथा कहा कि क्लब द्वारा समय-समय पर टीबी जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय सहयोग प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम को डॉ. अंजली नौटियाल डायरेक्टर एनएचएम, डॉ. एसजी सेठी अध्यक्ष आईएमए, डॉ. एसके गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून, डॉ. एलडी पुनेठा, डॉ. सुधीर पाण्डेय जिला क्षय रोग अधिकारी देहरादून द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. संजीव कटारिया, प्रशांत चौधरी, डॉ. अंशु श्रीवास्तव, अनूप ममगाइंर्, अनिल सती सहित कई चिकित्सा अधिकारी व रोटरी क्लब के सदस्य मौजूद थे।