उत्तराखंड

दर्दनाक हादसे में उत्तरकाशी के युवक सहित दो की मौत

Two including youth from Uttarkashi died in tragic accident

डी बी एल डेस्क जोशीमठ/चमोली : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। ऐसी ही दुखद खबर सामने आ रही है चमोली से जहां, चमोली घूमने आए एक दोस्त की बाइक गहरी खाई में गिर गई, जिसमें दो की मौत हो गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 फरवरी को नंदन सिंह नेगी निवासी ग्राम मण्डलसेरा जिला बागेश्वर ने थाना चमोली आकर सूचना दी। बताया कि उनका बेटा धीरज धामी उम्र 22 वर्ष श्रीनगर चौरास में रहकर पढ़ाई करता है।

बताया कि 21 फरवरी को वह अपने दोस्त ऋतिक राणा के साथ घूमने निकला था। जिसके बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। जिसकी शिकायत तत्काल कोतवाली चमोली में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी। सर्विलांस की मदद से दोनों युवकों की लोकेशन बदरीनाथ हाईवे, जोशीमठ थाना क्षेत्र के सेलंग गांव के पास मिली।

जोशीमठ पुलिस की खोजबीन के दौरान लापता धीरज धामी का मोबाइल फोन सेलंग गांव की ओर जाने वाली सड़क के मोड़ के पास मिला। जोशीमठ थाना पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया।

सड़क से करीब 700-800 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर तलाश की गई। वाहन चट्टान से करीब 700 मीटर नीचे झाड़ियों में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में अटकी मिली और लापता के शव पड़े मिले। एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों शवों को रेस्क्यू कर सीएचसी जोशीमठ पहुंचाया गया।

मृतकों की पहचान धीरज धामी पुत्र नंदन सिंह धामी निवासी ग्राम मण्डल सेरा बागेश्वर उम्र लगभग 22 वर्ष, ऋतिक राणा पुत्र भाग सिंह राणा निवासी चिन्याली सौड़ उत्तरकाशी उम्र लगभग 24 वर्ष के रूप में हुई। दोनों शवों को सीएचसी जोशीमठ भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button