चैनल फाइनेंसिंग को बढ़ावा देने के लिए उड़ान कैपिटल और सेंट गोबेन की साझेदारी
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देश की प्रमुख फिनटेक कंपनियों में से एक, उड़ान कैपिटल ने शीशे के प्रमुख निर्माताओं में एक सेंट गोबेन की सब्सिडिएरी, सेंट गोबेन ग्लास बिजनेस के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को 170 करोड़ रुपये से अधिक की कार्यशील पूंजी को मोहैया कराने की घोषणा की है। सेंट गोबेन के वितरकों एवं रिटेलर्स के लिए यह वितरण उड़ानकैपिटल के चैनल फाइनेंसिंग प्रोग्राम के माध्यम से कंपनी के साथ हुई साझेदारी के जरिये किया गया है। इस फाइनेंसिंग प्रोग्राम को सूक्ष्म, लघु और मध्यम इकाइयों (एमएसएमई) के लिए लाया गया है। इस सहयोग के तहत, उड़ान कैपिटल ने 20 महीने से ज्यादा समय में देश के 23 राज्यों के 122 शहरों में फैले 200 से ज्यादा वितरकों को अपने साथ जोड़ा है।
सेंट गोबेन इंडिया ग्लास बिजनेस के चीफ सेल्स और मार्केटिंग ऑफीसर आनंद संथानम ने कहा, “सेंट गोबेन में हम उपभोक्ताओं के साथ सच्ची साझेदारी में विश्वास रखते हैं। चैनल फाइनेंसिंग और कारोबार में इस्तेमाल होने वाली पूंजी का प्रभावी ढंग से प्रबंधन हमारे साझीदारों के बिजनेस के विकास के लिए बहुत जरूरी है। हमें विश्वास है कि उड़ानकैपिटल के साथ हमारी साझेदारी से हमारे वितरकों के फलने-फूलने का माहौल बनेगा।
उड़ान कैपिटल के हेड चैतन्य अदापा’ ने कहा, “उड़ान कैपिटल में हम भारत के व्यापार के लिए अगली पीढ़ी की कार्यशील पूंजी उत्पादों का निर्माण करने के हमारे लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए मजबूत साझेदारी करने में विश्वास रखते हैं। हमारा सेंट गोबेन प्रोग्राम एक आदर्श ब्रैंड पार्टनरशिप की मिसाल है।