व्यक्तित्व
उर्वशी रौतेला को ब्रह्मांड सुंदरी का खिताब
देहरादून। पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया एवं सिने अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने एक और खिताब अपने नाम कर उत्तराखंड व देश का नाम गौरवान्वित किया है। टीसी कैलेंडर पोल ने उत्तराखंड की उर्वशी रौतेला को ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरत महिला के खिताब से नवाजा है। टीसी कैलेंडर इससे पहले यह खिताब अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को भी दे चुका है।
गौरतलब है कि कई देशों की 100 सुंदरियों में से 22 वर्षीय सिने अभिनेत्री उर्वशी रौतेला 2016 में गूगल में सबसे ज्यादा सर्च की गईं। टीसी कैलेंडर की 27वीं बैठक में उर्वशी रौतेला को ब्रह्मांड में सबसे कम उम्र की सबसे खूबसूरत महिला के रूप में वोट मिला।
Key Words : India, Uttarakhand, universe beauty, women, TC Calender, title