शिक्षा और रोजगार
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 26 मई को
रामनगर/देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट 26 मई को घोषित किया जाएगा। शनिवार को परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि हाई स्कूल व इंटर का रिजल्ट 26 मई को 11 बजे माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर द्वारा घोषित किया जाएगा।
उत्तराखंड बोर्ड के छात्र-छात्राओं का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। परीक्षा के परिणामों को घोषित करने की तारीख तय हो गई है। 26 मई को बोर्ड परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। इस बार इंटर की परीक्षा पांच मार्च व हाई स्कूल की परीक्षा छह मार्च से शुरू हुई थी। जिसमें कुल 2,81826 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हाईस्कूल में 132381 और इंटर में 149445 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए प्रदेश में 1309 केंद्र बनाए गए थे। 27 मार्च तक परीक्षा चली थी। जबकि एक अप्रैल से 16 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य किया गया।