उत्तराखंड
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से
डीबीएल संवाददाता/देहरादून। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 2019 की परीक्षाएं आज एक मार्च से शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए विद्यालयी शिक्षा परिषद ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि इस साल 2,74,817 से परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में भाग लेंगे। यह परीक्षाएं 27 मार्च को खत्म होंगी। नीता तिवारी ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 1317 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से 231 संवेदनशील और 27 अतिसंवेदनशील केन्द्र चिन्हित किए गए हैं।
परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए राज्य में व्यापक स्तर पर सचल दल बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल, पेजर और केलकुलेटर जैसे उपकरण ले जाने की मनाही है। यहां तक कि इस बार कक्ष निरीक्षक भी अपने पास मोबाइल नहीं रख सकेंगे।