उत्तराखंड पुलिस का विशेष सत्यापन अभियान 15 जनवरी से
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस राज्य में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। इस दिशा में कामधंधे के लिए आए बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन कराये जाने को लेकर 15 जनवरी से एक माह का विशेष अभियान चलाया जाएगा।
उत्तराखण्ड पुलिस के अपराध एवं कानून व्यवस्था, महानिदेशक, अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपद प्रभारियों को सत्यापन अभियान के दौरान विशेषकर आपराधिक किस्म के संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने तथा उनका विशेष वाहक के माध्यम से मूल निवास से सत्यापन कराया जाएगा। विदेशी नागरिकों की पहचान होने पर तत्काल नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को अभियान के दौरान विशेष शालीनता बरतने के लिए कहा गया है। सत्यान अभियान के दौरान जनपद प्रभारी प्रत्येक सप्ताह कार्यवाही की समीक्षा करेंगे।
जनपद प्रभारियों को प्रदेश में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सत्यापन अभियान को नियत तिथि में पूर्ण करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।