उत्तराखंड

उत्तराखण्ड की लोकेशन को फिल्म निर्माता सिप्पी ने सराहा

देहरादून। मुम्बई में आयोजित ’’ग्लोबल एग्जीबिशन ऑन सर्विसेज’’ के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के पवेलियन में विख्यात फिल्म निर्मात और निर्देशक रमेश सिप्पी को आमंत्रित किया गया। सचिव सूचना एवं महानिदेशक डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय तथा उप निदेशक सूचना के.एस. चौहान द्वारा उत्तराखण्ड में फिल्मों की शूटिंग की सम्भावनाओं के संबंध में फिल्म निर्माता सिप्पी के साथ विस्तृत चर्चा की।

फिल्म निर्माता सिप्पी ने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्मों की शूटिंग की अपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में फिल्मों की शूटिंग करने के लिए अच्छा माहौल बना है। यही वजह है कि ज्यूरी ने उत्तराखण्ड राज्य को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत सर्वोत्तम फिल्म अनुकूल प्रदेश का पुरस्कार प्रदान किया गया है। उन्होंने सुझाव दिये कि उत्तराखण्ड में फिल्म निर्माताओं को समय-समय पर आमंत्रित किया जाए और छोटे-छोटे फिल्म फेस्टिवल आयोजित किये जाने चाहिएं। इसके साथ ही शूटिंग के लिये नये डेस्टीनेशन चिन्हित किये जाएं। सिप्पी ने सुझाव दिया कि नये शूटिंग लोकेशन चिन्ह्ति कर वहां पर विभिन्न प्रकार की आवश्यक सुविधाओं को विकसित किया जाए। साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं को भी उत्तराखण्ड में फिल्मों की शूटिंग के लिये आमंत्रित करने हेतु प्रयास किये जाए, जिससे कि उत्तराखण्ड राज्य की नैसर्गिक खुबसूरती को विश्व स्तर पर भी प्रचारित किया जा सकें।

महानिदेशक सूचना डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने फिल्म निर्माता सिप्पी को बताया कि पिछले एक वर्ष में उत्तराखण्ड में बडे फिल्म निर्माताओं की फिल्में शूट की गई है। एक वर्ष में लगभग 50 से अधिक फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग उत्तराखण्ड में की गई। डॉ. पाण्डेय ने बताया कि उत्तराखण्ड की फिल्म नीति में सरकार परिवर्तन कर रही है। जिसके लिये फिल्म निर्माता व निर्देशको के सुझाव महत्वपूर्ण है। डॉ.पाण्डेय ने विस्तृत सुझाव देने के लिये ’’राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’’ की चयन समिति के सदस्यों को उत्तराखण्ड में बैठक के लिये आमंत्रित भी किया।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समिति के सदस्य रमेश सिप्पी ने जून के प्रथम सप्ताह में पूरे बोर्ड के सदस्यों की देहरादून में बैठक के लिए अपनी सहमति व्यक्त की।

बैठक में राष्ट्रीय फिल्म विकास कॉरपोरेशन की निदेशक एनजे शेख ने सुझाव दिया कि उत्तराखण्ड राज्य द्वारा फिल्मों की शूटिंग लोकेशन की जानकारी प्रदान करने के लिए देश व विदेश में आयोजित होने वाले विभिन्न फिल्म समारोह में भागीदारी कर प्रचार-प्रसार किया जाए।

इस अवसर पर अपर सचिव आईटी. अमित सिन्हा, निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल, उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी केएस चौहान, फिल्म फेसिलेटेड सेंटर भारत सरकार के विक्रमजीत राय, सुनीता रावत, लीना एवं कविता भी उपस्थित थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button