शिक्षा और रोजगार
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी ने छात्रों को पढ़ाई जीव विज्ञान

शांति टम्टा
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज के 12वींं कक्षा के छात्रों को जीव विज्ञान विषय की पढ़ाई कराई। जिलाधिकारी का कहना है हम अपने ज्ञान को बच्चों स साझा कर उनकी प्रतिभा को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। डॉ. श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि जीव विज्ञान उनका पसंदीदा विषय रहा है। उनका प्रयास रहेगा कि सप्ताह में एक करीब एक घण्टे का समय वह बच्चों को देकर उनका मागदर्शन कर सकें।
सोमवार सुबह करीब 10.00 बजे जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव डीएम आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने कक्षा 12वीं के छात्रों को जीव विज्ञान के ‘वंशागति का आणविक आधार’ विषय पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने डीएनए, आरएनए, अनुलेखन, आनुवंशिक कूट आदि बिदुंओं के बारे में भी छात्रों को अवगत कराया।
जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर छात्र-छात्राएं भी बेहद उत्साहित नजर आए। उन्होंने जिलाधिकारी द्वारा बतायी गईं जानकारियों को बेहद अहम बताया। साथ ही उन्होंने इस पहल को सराहनीय और अनुकरणीय बताया।
इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी आर. कुशवाह, प्रधानाचार्य सीएल शाह सहित स्कूल के शिक्षक मौजूद थे।
Key Words : Uttarakhand, uttarkashi, DM, Biology Class