उत्तराखंड
ऊखीमठ में आयी आंधी से वाहन क्षतिग्रस्त
रुद्रप्रयाग। जिले के ऊखीमठ में 2012 और 2013 की आपदा का खौफ लोगों में अभी साफतौर पर देखा जा सकता है। हाल ही में आए भूकम्प से यहां के लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि रविवार को आई तेज आंधी ने लोगों को और भयभीत कर दिया।
रविवार दोपहर को चली तेज आंधी से ऊखीमठ बाजार से कुछ दूरी पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया। गनीमत यह रही कि उस दौरान कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, जबकि ऊखीमठ मार्ग पर खड़े दो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये और आस-पास खड़े लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। पेड़ गिरने के बाद मार्ग पर दोनों ओर से वाहनों का जमावड़ा भी लग गया और लोगों को पैदल ही दूरी नापनी पड़ी।
सबसे बड़ी दुखद की बात यह रही कि पेड़ गिरने के कईं घंटों बाद भी प्रशासन की कोई टीम नहीं पहुंची, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने स्वयं ही पेड़ को किनारे किया और मार्ग को आवागम सुचारू करवाया।