अंतरराष्ट्रीय
दलाई लामा के अरुणाचल दौरे पर चीन को ऐतराज
चीन तिब्बत के आध्यात्कि गुरू दलाई लामा के प्रस्तावित अरूणाचल दौरे से खुश नहीं है। चीन ने भारत को कहा है कि अगर दलाई लामा अरूणाचल गए तो विवादित सीमा क्षेत्र में शांति के माहौल को धक्का पहुंचेगा साथ ही आपसी रिश्तों में और ज्यादा कड़वाहट पैदा होगी, लेकिन भारत ने चीन की इस आपत्ति को नजरअंदाज कर दिया है।
दरअसल, दलाई लामा का 4 से 13 अप्रैल तक भारत में अरुणाचल प्रदेश का दौरा प्रस्तावित है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा है कि दलाई लामा के इस दौर से चीन भारत के साथ सम्बंधों को लेकर चिंतित है।
Key words : india, Arunachal, chaina, dalai lama, Relation, objection