क्यारकुली भट्टा के ग्रामवासियों ने प्रधान की अगुवाई में पेश की नजीर – दामिनी ममगाईं
अभिव्यक्ति सोसाइटी की अध्यक्षा दामिनी ममगाईं ने पूरी टीम की ओर से क्यारकुली भट्टा की ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासियों को शुभकामनायें दीं
अभिव्यक्ति सोसाइटी जल जीवन मिशन परियोजना के क्रियान्वयन में विभाग के साथ सहयोगी संस्था के तौर पर है कार्यरत
डीबीएल डेस्क / देहरादून
उत्तराखंड के देहरादून जिले के क्यारकुली भट्टा गांव के वाशिंदों से गांधी जयंती के मौके पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संवाद और सराहना करने पर अभिव्यक्ति सोसाइटी की अध्यक्षा दामिनी ममगाईं ने ग्राम प्रधान कौशल्या रावत और सभी ग्राम वासियों को अपनी शुभकामनायें दी हैं। अभिव्यक्ति सोसाइटी क्यारकुली भट्टा ग्राम सभा में उत्तराखंड जल संस्थान मसूरी के साथ सहयोगी संस्था के रूप में कार्यरत है। दामिनी ममगाईं ने कहा कि हर घर को नल देने के कार्य एवं परियोजना के क्रियान्वयन एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहयोगी बनकर इस ग्राम सभा के ग्रामीणों ने नजीर पेश की है।
गौरतलब है कि बीतेे शनिवार को महात्मा गांधी जी के ग्राम स्वराज विजन के साथ जल जीवन मिशन परियोजना के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनपद देहरादून के क्यारकुली भट्टा की ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता समिति के साथ संवाद किया। क्यारकुली भट्टा गांव में परियोजना के पहले चरण के क्रियान्वयन में ग्राम सभा की मीटिंग एवं सर्वे कार्य में उत्तराखंड जल संस्थान मसूरी के साथ सहयोगी संस्था के रूप में कार्य कर रहीे अभिव्यक्ति सोसाइटी की अध्यक्षा दामिनी ममगाईं ने इस उपलब्धि पर ग्राम प्रधान एवं समस्त ग्रामवासियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
दामिनी ममगाईं ने कहा है कि उत्तराखंड जल संस्थान मसूरी एवं अभिव्यक्ति की अनुभवी टीम के साथ ग्राम प्रधान की अगुवाई में सभी ग्रामवासियों का सहयोग इस कामयाबी का मंत्र बना। दामिनी ममगाईं ने अपेक्षा जताई कि सूबे के अन्य जनपदों में भी जल जीवन मिशन परियोजना की सफलता में क्यारकुली भट्टा ग्रामसभा मागदर्शी के रूप में राह दिखाने का कार्य करेगी। उन्होंने अपनी पूरी टीम की ओर से क्यारकुली भट्टा की ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासियों को शुभकामनायें दीं।