धारचूला में बुनकर सीखेंगे कालीन बनाने की नई तकनीक
डीबीएल संवाददाता/धारचूला/पिथौरागढ़। सांसद एवं केंद्रीय वस्त्र राज्य मंत्री अजय टम्टा के प्रयासों से सीमांत क्षेत्र के बुनकरों को कालीन बनाने की नई तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कालीन निर्यात संवर्द्धन परिषद के तत्वावधान में चयनित बुनकरों को बाजार की मांग के अनुरूप डिजायनों एवं कालीन की बनाने की नई तकनीक के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।
रविवार को धारचूला में केंद्रीय मंत्री टम्टा के प्रतिनिधि के रूप में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी देवी ने बताया कि केंद्र सरकार की कालीन निर्यात संवर्द्धन परिषद (सीईपीसी) द्वारा धारचूला व आसपास के 40 बुनकरों को कालीन बनाने की नई तकनीक के बारे में तीन माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। निफ्ट के विशेषज्ञ डिजायनर प्रशिक्षणार्थियांे को प्रशिक्षित करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए पहले दिन 60 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वस्त्र मंत्रालय की टीम कुल आवेदनों में से 40 महिला बुनकरों का चयन करेगी।
इस अवसर पर पूर्व सभाषद राधा मर्तोलिया, भाजपा महिला मोर्चा की उर्मिला कुटियाल, उर्मिला डाबर, किरन, देवेन्द्र आदि मौजूद थे।