क्यारा-धनौल्टी मोटर मार्ग का शिलान्यास – मालदेवता से भी पहुंचा जा सकेगा धनौल्टी
डीबीएल संवाददाता/देहरादून। अब देहरादून से धनौल्टी जाने के लिए मसूरी से ही नहीं बल्कि मालदेवता से क्यारा होते हुए भी पहुॅचा जा सकेगा। इस नए मार्ग निर्माण के लिए शासन द्वारा प्रथम चरण में 471 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी है। इस सड़क की मांग क्षेत्र लोगों द्वारा पिछले 50 वर्षो से की जा रही थी। आखिरकार शासन ने राज्य योजना के अन्र्तगत प्रथम चरण में 471 लाख की धनराशि विभाग को जारी कर दी है।
शुक्रवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने क्यारा-धनौल्टी मोटर मार्ग का शिलान्यास किया। सरोना न्याय पंचायत क्षेत्र की एक बड़ी मांग पूर्ण होने पर क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। रायपुर ब्लाॅक के दूरस्थ गांव क्यारा पहुॅचे मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि क्षेत्र का विकास सदैव उनकी प्राथमिकता में रहा है। विधायक जोशी ने बताया कि मालदेवता सिल्ला मोटर मार्ग का शिलान्यास भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बन जाने से देहरादून धनौल्टी जाने के लिए समय की बचत होगी।
इस मौके पर ग्राम प्रधान देवेन्द्र पुजारा, जयपाल भण्डारी, लोनिवि सहायक अभियंता तरुण कपिल, अनुज कौशल, समीर पुण्डीर आदि उपस्थित थे।