बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा ? अब मिलेगा जवाब

मुंबई। इस साल की बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक ‘बाहुबली 2’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। अप्रैल के आखिर में रिलीज होने जा रही इस फिल्म से इस सवाल का जवाब मिलेगा कि बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा था। बाहुबली की पहली कड़ी 2015 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसे बड़ी सफलता मिली थी। खास तौर पर हिन्दी राज्यों में इसे बहुत पसंद किया गया था। पहली फिल्म के मुकाबले इस बार फिल्म का बजट दोगुना किया गया है।
250 करोड़ से ज्यादा के बजट वाली ‘बाहुबली 2’ तमिल, तेलुगू और हिन्दी में बनी है। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कटप्पा के रोल में साउथ के कलाकार सत्यराज होंगे, जिन्होंने शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में दीपिका के पिता का रोल किया था। प्रबाल बाहुबली के रोल में होंगे। केवी राजेंद्र कुमार द्वारा लिखी गई इस फिल्म में राणा दुग्गपति, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सुदीप, रमैया ने भी प्रमुख भूमिका निभायी है।
Key Words : India, Mumbai, Film, Bahubali, Katappa