क्राइम
19 लोग बिना टिकट जा रहे थे बड़कोट
उत्तरकाशी। उत्तराखंड परिवहन निगम में भ्रष्टाचार का एक और शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। देहरादून से बड़कोट जा रही यूके रोडवेज की बस में चैकिंग के दौरान 19 लोग बिना टिकट के सफर करते पाये गए।
निगम के एटीआई इकबार अहमद ने बताया कि गुरुवार को बड़कोट जा रही बस की चैंकिंग के दौरान उन्होंने यह धांधली पकड़ी। बस में कुल 42 लोग सवार थे, जिनमें से 19 लोग बिना टिकट के सफर कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मुख्यालय भेजकर बस के चालक व परिचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
Key words : Uttarkashi, Barkot, Bus, without tickets, Checking