उत्तराखंड

पौंटी गांव में पत्थर गिरने से महिला घायल

शांति टम्टा
बड़कोट। बड़कोट तहसील क्षेत्र के पौंटी गांव में बारिश के चलते हो रहे भूस्खलन के कारण पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बड़कोट अस्पताल के दयनीय हालतों और 108 सेवा के समय से न पहुंचने के चलते घायल को इलाज के लिए हॉयर सेंटर रैफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को भारी बारिश से हो रहे भूस्खलन के चलते बड़कोट तहसील क्षेत्र में पहाड़ी से लुढ़कर आए एक पत्थर की चपेट में आकर पौंटी गांव की हरजनी देवी (50) बुरी तरह घायल हो गई। ग्रामीणों ने मदद के लिए 108 सेवा को कॉल की, लेकिन बड़कोट अस्पताल के बाहर अवैध पार्किंग के चलते 108 सेवा समय से नहीं पहुंच सकी। घायल की हालत और खराब होने पर खुशियों की सवारी वाहन से घायल महिला को इलाज के लिए बड़कोट अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का टोटा होने के कारण महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए देहरादून रैफर कर दिया गया है।

Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Barkot, Women injured, stones, Pontey village

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button