उत्तराखंड
पहाड़ी से लुढ़के पत्थर की चपेट में आकर युवक की मौत
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में भंकोली से ढासड़ा गांव की ओर जा रहे नवयुवक की पहाड़ी से लुढ़के पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक असी गंगा घाटी के जीआइसी भंकोली में 11वीं का छात्र था। गुरुवार सुबह भंकोली गांव निवासी सक्तम (18) पुत्र गोविंद सिंह भंकोली से ढासड़ा गांव जा रहा था। इसी बीच पहाड़ी से गिरा एक पत्थर सक्तम के सिर पर जा लगा। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी।
Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Bhankoli, Raw mountain, Youth’s death