क्राइम
अमित हत्याकांड : पत्नी से भी होगी पूछताछ
हरिद्वार। व्यापारी अमित हत्याकांड के मामले में पुलिस हत्या की मुख्य वजह प्रोपेर्टी को मानकर चल रही है। पुलिस की टीम हालांकि कुछ संदिग्धों को उठाकर पूछताछ भी कर रही है। देहरादून की पुलिस को भी मामले के खुलासा के लिये लगाया गया है। पुलिस अब रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद अब पत्नी और उनके पिता से पूछताछ करने की तैयारी में है।
सीओ प्रकाश देवली ने बताया कि हादसे के खुलासे को कई टीमें लगाई गई हैं। उत्तराखंड के अलावा यूपी में भी टीम भेजी गई है। अमित के सहारनपुर मूल निवास पर भी पड़ताल की जा रही है। कॉल डिटेल्स से भी अपराधियों तक पहुँचने कि कोशिश जारी है।
Key Words : Uttarakhand, Haridwar, Businessman, murder case, Police investigation