उत्तराखंड

पं0 दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना : रीठा साहिब रवाना हुए श्रद्धालुओं को सीएम ने दीं शुभकामनाएं

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में पं0 दीनदयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत श्री रीठा साहिब के लिए वरिष्ठ नागरिकों को ले जा रही बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्रद्धालुओं को सुरक्षित व सुखमय यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यात्रा रूट तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। 36 वरिष्ठ यात्रियों के इस दल में 24 महिलायें तथा 12 पुरूष है।

श्रद्धालु श्री रीठा सहिब की यात्रा पर चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 834 किमी की दूरी तय करेंगे। यात्री दल प्रथम दिन टनकपुर, दूसरे दिन श्री रीठा-मीठा साहिब, तीसरे दिन रामनगर विश्राम कर चौथे दिन दिनांक 2 नवम्बर को वापस देहरादून लौटेंगे। पं0 दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से अक्षम अधिक आयु के नागरिकों कों श्री बद्रीनाथ धाम, श्री गंगोत्री धाम, श्री रीठा-मीठा साहिब (नानकमता साहिब) व निजामुद्दीन औलिया दिल्ली की निःशुल्क यात्रा मोटर मार्ग से करवाई जा रही है। अभी तक दो जत्थें भेजे जा चुके है। देहरादून से वर्ष 2017 के उक्त यात्रा में अब तक 39 सदस्यीय यात्री दल को श्री बद्रीनाथ धाम व 39 सदस्यीय यात्री दल को श्री गंगोत्री धाम यात्रा पर भेजा जा चुका हैं। साथ ही 39 वरिष्ठ नागरिकों को पुनः इस सप्ताह श्री बद्रीनाथ की यात्रा पर रवाना किया जा रहा है।

श्री बद्रीनाथ धाम यात्रा हेतु 70 अन्य वरिष्ठ नागरिकों द्वारा भी पंजीकरण करवाया गया है जिन्हें बद्रीनाथ धाम के कपाट बन्द होने से पूर्व श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर भेजा जाना प्रस्तावित है। श्री रीठा साहिब व अन्य स्थानों हेतु भी वरिष्ठ नागरिकों द्वारा क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय देहरादून में निरन्तर पंजीकरण करवाये जा रहे है।

इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत तथा केन्द्रीय गुरू सिंह सभा के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Pandit Deendayal MathrPitra Tirthatan Yojana, Ritha Sahib, CM, Devotees

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button