वाइस एडमिरल अजित कुमार ने संभाला नौसेना उप प्रमुख का पदभार
पीआईबी/नई दिल्ली। वाइस एडमिरल अजित कुमार पी, एवीएसएम, वीएसएम ने सोमवार (आज) सुबह नई दिल्ली के साउथ ब्लाक में आयोजित एक औपचारिक समारोह में वाइस एडमिरल करमबीर सिंह, एवीएसएम से नौसेना उपप्रमुख का पदभार ग्रहण किया। वाइस एडमिरल करमबीर सिंह 31 अक्टूबर, 2017 को विशाखापट्नम स्थित नौसेना की पूर्वी कमान में फ्लैग आफिसर कमान्डिंग इन चीफ का पदभार ग्रहण करेंगे।
वाइस एडमिरल अजित कुमार भारतीय रक्षा अकादमी से पासआउट हुए थे। 1 जुलाई,1981 को वो भारतीय नौसेना में शामिल हुए। अजित कुमार मिसाइल्स और तोपखाना में विशेषज्ञ हैं। कुमार को अग्रिम पंक्ति के युद्दपोतो के संचालन में व्यापक अनुभव प्राप्त है। उन्होंने नौसेना उच्च कमान कोर्स किया है और नौसेना युद्ध महाविद्यालय, न्यूपोर्ट, रोहडे द्वीपसमूह, अमरीका में अध्ययन किया है।
key Words : New Delhi, Navy Deputy Chief, Vice Admiral, Ajit Kumar, Takes charge