सामाजिक सरोकार

सफलता का सफर : जरूरत के समय समूह की जमा धनराशि बन रही मददगार

दून के रायपुर विकासखण्ड के हर्चावाला में करीब 15 माह पहले Team Abhivyakti ने आर्थिकी सुधार और सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) के सहयोग से दो महिला स्वयं सहायता समूहों 1.आंचल स्वयं सहायता समूह 2. प्रगति स्वयं सहायता समूह का निर्माण किया गया था। इन समूहों से जुड़ी करीब 20 महिलायें जरूरत के समय बैंक का मुंह न देखकर अपने समूह से ही एक लाख रुपये तक की धनराशि का लोन उठाने लगी हैं।

दोनों समूह की महिलायें इस कार्य की सफलता का श्रेय अपने समूह की विनीता देवलाल और सुनीता थापा को देती नजर आती हैं। उनका कहना है कि समूह की हो बैठक, मासिक किश्त जमा करना या फिर आवश्यक मुद्दों पर चर्चा करनी हो तो विनीता देवलाल और सुनीता थापा सबसे अग्रिम पंक्ति में खड़ी नजर आती हैं।

विनीता और सुनीता थापा जैसी महिलायें अपने साथ-साथ अपने समूह से जुड़ी सभी महिलाओं को सफलता के इस सफर में आत्मविश्वास और सशक्तिकरण के मायने समझाने का काम भी कर रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button