उत्तराखंड भ्रमण पर पहुंचे एनडीसी अफसर – सीएम ने सूबे के विकास कार्यों को किया साझा

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सोमवार को राष्ट्रीय रक्षा कालेज (एनडीसी) अकादमी के 17 सदस्यीय दल, जिसमें भारतीय सेना के साथ ही ब्राजील, बाग्लादेश व तजांनिया के सैन्य अधिकारियों ने भेंट की। ये अधिकारी राष्ट्रीय रक्षा कालेज में सेवाकालीन प्रशिक्षण ले रहे हैं तथा उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत उत्तराखण्ड भ्रमण पर हैं।
मुख्यमंत्री ने सचिवालय में भ्रमण दल का स्वागत करते हुए उनसे उत्तराखण्ड सरकार की योजनाओं और निर्णयों को साझा किया। मुख्यमंत्री ने भ्रमण दल को राज्य में नये पर्यटन स्थलों के विकास की योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य ग्रामीण स्वच्छता में देश का चौथा ओडीएफ प्रदेश है तथा मार्च तक शहरी क्षेत्रों को भी ओडीएफ बना दिया जायेगा। उन्होंने ग्राम्य विकास और आर्गेनिक खेती पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने रक्षा अधिकारियों से उत्तराखण्ड भ्रमण के बाद अपने अनुभव व सुझावों को सरकार के साथ साझा करने को भी कहा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय रक्षा कालेज के फैकल्टी इंचार्ज एयर वाइस मार्शल टीडी जोसेफ, आईडीईएस के टूर कोर्डिनेटर एनवी सत्यनारायण, ब्रि. एस. सज्जनहार, कमाण्डेंट केएस राजकुमार, एयर कॉमोडोर डी. वेडाज्ना, ब्राजील ऐयर फोस कर्नल एवी सिदनेई वेलोसो दा सिलवा जूनियर, ब्रि.आरएस रमन, एयर कॉमोडोर आरएन मेडीकैरी, ब्रि.एस थरेजा, तंजानिया के कर्नल लियोनीदास डेविड मुतालेम्वा, ब्रि. राजीव पुरी, आईटीएस ब्रह्मानन्द श्रीवास्तव, ब्रि.एएस बेविल, बाग्लादेश आर्मी के ब्रि. जन. मो.रशिदुल हसन, ब्रि. हरीश भूटानी, ब्रि. संजय होडा, आईपीएस ब्रिघु श्रीनिवास, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव डॉ.रणवीर सिंह, प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी, मनीषा पंवार, सचिव दिलीप जावलकर आदि उपस्थित थे।
Key Words : uttarakhand, Dehradun, CM, NDC Officer, Meet