अपना दून

16 November National Press Day : तकनीक के उपयोग पर गोष्ठी में किया मंथन

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) युग में मीडिया विषय पर सहायक निदेशक/ जिला सूचना अधिकारी बद्री चन्द्र नेगी की अघ्यक्षता में जिला सूचना कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित पत्रकारगणों ने अपने विचार रखे।


गोष्ठी का शुभारम्भ करते हुए सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी बद्री चन्द्र नेगी ने कहा कि इस आधुनिक युग में तकनीकी का उपयोग बढ़ा है। पत्रकारिता भी इससे अछूती नही रही है। उन्होंने कहा तकनीकी के अच्छे और बुरे दोनो पहलू होते हैं मगर यह हमारे उपयोग पर निर्भर है कि हम तकनीक को किस रूप में उपयोग करते हैं।

पत्रकार हरीश चन्द्र जोशी ने कहा कि तकनीक का उपयोग मानव क्षमता को बढाता है इसका उपयोग सीखना आवश्यक है। पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि तकनीक का उपयोग सकारात्मक होना चाहिए। पत्राकार घनश्याम चन्द्र जोशी ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का पूर्ण इतिहास बताते हुए कहा कि इसका प्रयोग मानवश्रम को कम करने तथा डेटा/सूचनाओं को तथ्यात्मक रूप से संकलित सरंक्षित करने के लिए किया गया है। मीडिया जगत में जहां पहले मौके पर जाकर तथ्यात्मक समाचार संकलित होते हैं वहीं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के दौर में खबरों के तथ्यात्मक रहने पर भी प्रश्चचिन्ह लगते है इसका उपयोग सतर्कता से करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर पत्राकार संजय, गोपाल सिंघल, चेतन खड़का, मौ0 शाहनजर, सुभाष कुमार नवीन घिल्डियाल, बिजेन्द्र यादव, संदीप शर्मा, दीपक धीमान, छोटे लाल, मोहनसिंह खालसा आदि पत्रकारगणों ने भी विचार रखे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button