स्वास्थ्य

होली पर 108 आपातकालीन सेवा ने अटेंड कीं 858 कॉल्स

देहरादून। राज्य में होली के अवसर पर जीवीके ईएमआरआई द्वारा अपनी पूरी टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया था, होली के दिन 108 आपातकालीन सेवा द्वारा पूरे प्रदेश से कुल 858 आपातकालीन कॉल्स प्राप्त की गई, जो कि सामान्य दिनों की तुलना में लगभग दोगुनी रहीं। देहरादून जिले से सर्वाधिक 282 आपातकालीन कॉल्स प्राप्त हुई।

होली के अवसर पर सम्पूर्ण राज्य से प्राप्त हुये कुल आपातकालीन मामलों में से 422 मेडिकल तथा 139 पुलिस सम्बन्धी आपातकालीन मामले थे, जिनमें से 77 मामले सड़क दुर्घटनाओं सम्बंधी थे। सड़क दुर्घटना के मामलों में भी देहरादून सबसे आगे रहा, जहॉ पर सर्वाधिक 29 सड़क दुर्घटना सम्बन्धी मामलों में 108 आपातकालीन सेवा द्वारा अपनी सेवाऐं प्रदान की गईं।

उधमसिंह नगर, नैनीताल एवं हरिद्वार से भी क्रमशः 15-15 एवं 09 सड़क दुर्घटना सम्बन्धी आपातकालीन मामलों में सेवाएं प्रदान की गईं। देहरादून शहर में तैनात सभी दस एम्बुलेंस वाहन दिन भर आपातकालीन मामलों में अपनी सेवाएं प्रदान करते रहे।

108 आपातकालीन सेवा के स्टेट हैड मनीश टिंकू ने बताया कि होली के दौरान प्रदेश भर में घटित होने वाली आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिये 108 सेवा की टीम ने अपनी पूरी तैयारियां की हुई थीं।

Key Words : Uttrakhand, Dehradun, 108 emergency service, Holi, emergency calls

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button