उत्तराखंड में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी
देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार की रात से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने रविवार को भी गढ़वाल मंडल में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने उत्तराखण्ड में दो दिन का भारी बारिश बारिश होने चेतावनी दी है। खासतौर पर गढ़वाल क्षेत्र में लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है।
सूबे के कई मार्गों पर यातायात ठप :
पहाड़ों में बारिश के चलते हो रहे भूस्खलन से कई स्थानों पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। रुद्रप्रयाग में सिरोबगड़ स्लाइडिंग जोन में मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे पर यातायात ठप हो गया। चमोली में भी लामबगड़ में भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे पर यातायात ठप है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग अभी तक बाधित है। वहीं मूसलाधार बारिश के चलते सूबे की नदियां पूरे उफान पर हैं।
कुमाऊं के बागेश्वर में बारिश का दौर जारी है। इससे जनपद की छह सड़कें बंद पड़ी हैं। अल्मोड़ा, रानीखेत सहित अन्य स्थानों पर भी बारिश के कारण यातायात बाधित हो रहा है। आने से बाधित है।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Heavy Rain, Alert