रुद्रप्रयाग के पीड़ा गांव में बादल फटने से चार मवेशियों की मौत
रुद्रप्रयाग। शुक्रवार देर रात ग्राम पंचायत पीड़ा धनपुर के खैरपाणी तोक में बादल फटने से गौशालयों पर पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने से चार मवेशियों की मौत हो गई। साथ ही कई भवनों पर भी खतरा मंडराने लगा है।
पीड़ा गांव में बादल फटने की घटना से दो आवासीय भवन और दो गौशालाओं मलबे में दब गईं। गौशाला के अंदर बंधी मोहन सिंह पुत्र बुद्धि सिंह की दो भैंस, एक बछड़ा और एक बैल भी मलबे में जिंदा दफन हो गये। पीड़ित का कहना है कि मवेशियों की मौत से उनके सामने आजीविका का संकट गहरा गया है। हादसे के कारण कई भवन खतरे की जद में आ गये हैं।
सूचना मिलने पर राजस्व उप निरीक्षक मनोज असवाल घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने खतरे की जद में आये परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। उन्होंने मौका-मुआयना करके प्रभावित को उचित मुआवजा देने का भी आश्वासन दिया।
Key Words : Uttarakhand, Rudraprayag, Cloudburst, Pudra village