लोगों के चेहरों की मुस्कान ही असली कमाई : डॉ. कपिल
सख्शियत :
आज हमारे समाज में अपनी आर्थिकी की खातिर जहां लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं वहीं ऐसे व्यक्त्वि भी हैं जो अपने पेशे को एक सामाजिक दायित्व मानकर सेवा कार्य में जुटे हैं। रवांई क्षेत्र के बड़कोट निवासी ऐसी ही एक सख्शियत हैं पेशे से चिकित्सक डॉ. कपिल देव रावत। डॉ. कपिल कहते हैं कि लोगों के चेहरों की मुस्कान ही उनका मेहनतनामा है और यही उनकी कमाई भी। जनहित कार्यों और लोगों के प्रति समर्पण भाव की खातिर निरंकारी मिशन की ओर से रविवार को डॉ. कपिल देव रावत को सम्मानित किया गया।
डॉ. कपिल रावत क्षेत्र में समय-समय पर चिकित्सा शिविरों के माध्यम से लोगों की बीमारियों का इलाज और उन्हें अच्छे स्वास्थ्य के टिप्स देते रहते हैं। दूसरी ओर वह युवाओं के मागदर्शन और क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए भी हमेशा तत्पर रहते हैं। निरंकारी मिशन की ओर से सम्मान पाने के बाद डॉ. कपिल ने कहा कि किसी भी कार्य के लिए मिलने वाला सम्मान कार्य करने की क्षमता को दोगुनी गति प्रदान करने वाला होता है।
key Words : Uttarakhand, Barkot,