उत्तराखंड

मुख्यमंत्री की पौड़ी के गेंद मेले को राजकीय मेला बनाये जाने की घोषणा

पौड़ी / देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को यमकेश्वर ब्लाक के तहसील मुख्यालय में आयोजित गेंद मेला (गेंदी कौथिग) का विधिवत रूप से समापन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 3099.26 लाख रुपये की लागत से निर्मित लक्ष्मणझूला-रथुवाढाब-धुमाकोट मोटर मार्ग समेत विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण तथा 364.30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली सैंज-चुबयानी-गुमाल गांव-बुधौली के 07 किमी मोटर मार्ग का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने थलनदी गेंद मेले को राजकीय मेला घोषित करने समेत आठ घोषणाएं की।

ब्लॉक के थलनदी में आजमीर-उदयपुर विकास समिति की पहल पर आयोजित गेंद मेले के समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने पहाड़ों में इस प्रकार के मेलों व कौथिगों को राज्य के पारम्परिक कौथिक बताया। उन्होंने प्राचीन समय में इस प्रकार के कौथिकों के महत्व पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि राज्य के इन मेलों व कौथिगों को देश-विदेश में विशेष महत्व दिया दिया जाता है। पहले के समय में कौथिगों व मेलों के द्वारा व्यापारिक गतिविधियां भी खूब चलाई जाती थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियांं को पनपने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि अब खाद्यान्न की दुकानों में सामुदायिक कम्प्यूटर सेंटर (सीएससी) स्थापित किये जा रहे हैं। जिससे लोगों को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र समेत अन्य प्रमाण-पत्र भी राशन की दुकानों से प्राप्त हो सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने राज्य के सुप्रसिद्ध थलनदी गेंद मेले को राजकीय मेला घोषित करने, बीन नदी में पुल निर्माण करने, शीला-चंडई मोटर मार्ग का निर्माण करने, सोलर फेंसिंग 25 किमी, यमकेश्वर के लिए एक अतिरिक्त 108 एम्बुलेंस सेवा, नीलकंठ में अपर स्टोरी पार्किंग, बिथ्यानी में महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति स्थापना तथा बुकंदी-विन्ध्यवासिनी मोटर मार्ग के निर्माण की घोषणाओं सहित जन कल्याण की विभिन्न सड़क योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

मेले में सहकारिता, आईआरआईएसएस वेलफेयर फाउंडेशन देहरादून, कृषि, उद्यान, बाल विकास, स्वास्थ्य, पशुपालन, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, डेरी विकास समेत विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारियां दी गई।

इस अवसर पर विधायक ऋतु खण्डूड़ी, सुरेश राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह गढ़वाली, मेला समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह नेगी, आनंद सिंह बिष्ट सहित जिला स्तरीय अधिकारी, क्षेत्रीय जनता व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Key Words : Uttarakhand, Pauri, CM, Ball Fair, State Fair, Announced

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button