राष्ट्रीय

‘‘आयुष्मान भारत’’ के लोगो के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रतियोगिता – 6 मार्च है अंतिम तारीख

पीआईबी/नई दिल्ली। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आयुष्मान भारत कार्यक्रम के लिए लोगो और टैगलाइन तैयार करने के लिए एक प्रतियोगिता शुरू की है। यह प्रतियोगिता माईगोव पोर्टल पर ’डिजिटल सार्वजनिक स्रोत अभियान’ के माध्यम से की जाएगी। प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम तारीख 6 मार्च, 2018 रखी गई है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लोगो में इन स्वास्थ्य क्षेत्रों की पहलों के बारे में जागरूकता पैदा करना और स्वस्थ भारत के निर्माण में उनको शामिल करना है।

लोगो का मुख्य विषय ’आयुष्मान भारत’ होगा और मार्गदर्शक सिद्धांत ’सर्वे भवन्तु सुखिनः सेव सन्तू निरामयाः होगा। यह लोगो डिजिटल रूप में या हस्तनिर्मित हो सकता है, जिसे डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर स्कैन की गई कॉपी के रूप में प्रस्तुत करना होगा। पुरस्कार माननीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री द्वारा एक कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा, जिसका माइगोव और अन्य सोशल मीडिया पोर्टल पर सीधे प्रसारण किया जाएगा।

प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 25,000/- रुपये तथा दूसरे विजेता को 10,000/- रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

1.5 लाख स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों की होगी स्थापना :

सरकार ने ’आयुष्मान भारत’ के एक भाग के रूप में दो तरह की पहल करने की घोषणा की है, जो प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीय स्तर की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के रूप में सम्पूर्ण स्वास्थ्य की देखभाल करने वाली है। इसमें बीमारियों की रोकथाम और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना भी शामिल है। इसके अंतर्गत लोगों के लिए व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के 1.5 लाख स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों की स्थापना की जाएगी। ये केन्द्र गैर-संचारी रोगों के लिए लोगों के घरों के करीब होंगे, जिनमें मुफ्त आवश्यक औषधियां और निदान उपलब्ध कराया जाएगा। ’आयुष्मान भारत’ के तहत दूसरी पहल राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है, जिसके तहत 10 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों (करीब 50 करोड़ लाभार्थियों) को प्रति परिवार हर साल 5 लाख रूपये तक की माध्यमिक और अस्पताल में भर्ती होने पर तृतीय स्तर का इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।

Key Words : Uttrakhand, New Delhi, Ayushman India, Health Ministry, Competition, logo

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button