रोजगार: भर्ती पूर्व प्रशिक्षण 19 अगस्त से
देहरादून/डीबीएल संवाददाता। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं पुर्नवास अधिकारी देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार गढवाल मण्डल के भूतपूर्व सैनिकों के पुत्रों के लिए सेना एवं पुलिस में भर्ती हेतु 19 अगस्त 2019 से 56 दिनों का निःशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून द्वारा किया जायेगा।
प्रशिक्षण शिविर में भोजन व आवास की निःशुल्क व्यवस्था है। उन्होंने अवगत कराया कि केवल जनपद देहरादून के प्रशिक्षणार्थियों का चयन 16 अगस्त 2019 से 19 अगस्त 2019 तक भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर पुराना बुचणी नजदीक सब एरिया स्टेशन कैंटीन में किया जायेगा। शेष जनपदों का चयन सम्बन्धित सैनिक कल्याण कार्यालयों में किया जायेगा।
भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए आयु 17 से 21 वर्ष, शैक्षिक योग्यता 45 प्रतिशत अंको के साथ मैट्रिक पास रखी गई है। भारतीय मूल के गोरखा हेतु वजन 46 किग्रा एवं सीना 77-82 सेमी होना चाहिए। उम्मीदवार के पास चिकित्सा प्रमाणपत्र, पिता की डिस्चार्ज बुक आदि दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।