निंदनीय – नशेड़ियों ने साधु को पीटा
डीबीएल संवाददाता/ कुलदीप शाह
बड़कोट। नगर पालिका क्षेत्र में नशेड़ियों ने एक साधु के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने साधु को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। लोगों में नशे के कारोबार और आये दिन नशेड़ियों की हरकतों से गुस्सा है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड न 04 के चंदेश्वर महादेव मन्दिर मेें नशे की हालत में कुछ युवकों ने एक साधु के साथ मारपीट की। मंदिर के साधु पवन दास महाराज का कहना है कि आये दिन मन्दिर के आस पास नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। विरोध करने पर वे झगड़ने को उतारू हो जाते है।
नगर पालिकाध्यक्ष अनुपमा रावत सहित स्थानीय लोगों ने मामले की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से नशे के कारोबार पर अंकुश लगायो जाने की मांग की है। मामले में पुलिस का कहना है कि कि नशे के खिलाफ अभियान जारी है। आरोपियों को जल्द ही खोज निकाला जाएगा।